शामली. कांधला थाना क्षेत्र से गुम हुए लाखों रुपए कीमत के दर्जनों मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए मोबाइल मालिकों को सौंप दिए, जिसके बाद मोबाइल मालिक अपने मोबाइल पाकर पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के बाद अब इस गंभीर बीमारी ने भी पसारा पांव
दरअसल, आपको बता दें कि पूरा मामला शामली जिले के थाना कांधला का है। यहां पर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने शामली जनपद क्षेत्र से पिछले कुछ समय में चोरी हुए थे या फिर गुम हो गए थे। मोबाइल फोनों के मालिकों की ओर से पुलिस को दिए गए तहरीर के आधार पर जांच करते हुए एक दर्जन से ज्यादा मोबाइलों को बरामद किया है। मोबाइल को बरामद करने के बाद थाना प्रभारी ने सभी मोबाइल फोन मालिकों को कांधला थाने पर बुलाकर एक साथ सभी के मोबाइल उन्हें सौंप दिए हैं। मोबाइल मिलने से मोबाइल मालिकों में खुशी का माहौल है और सभी मोबाइल मलिक कांधला पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।