समाजवादी पार्टी सांसद इकरा मुनव्वर हसन चौधरी ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को ही उठाते हुए कहा कि कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं। उसको पूरा कराए जाना आम जनता की सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है। कई बार पानीपत, कैराना और मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। यह लाइन हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए बहुत जरूरी है, जिससे इस क्षेत्र को फायदा होगा।
वैष्णों देवी के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की
इकरा चौधरी ने आगे कहा कि शामली से प्रयागराज और शामली से बैष्णो देवी के लिए नई ट्रेनें चलाई जाएं। इसकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं। प्रयागराज में हाई कोर्ट के होने और वैष्णो देवी में हिंदुओं के अहम तीर्थ स्थल होने की वजह से यहां से सीधी कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है। यह भी पढ़ें