शामली

CAA Protest को देखते हुए Kairana के स्‍कूल में डीएम और एसपी ने चलाईं गोलियां- देखें वीडियो

Highlights

Shamli में पुलिसकर्मियों को दंगे से निपटने के लिए कराई मॉक ड्रिल
Samajwadi Party के प्रदर्शन को देखते हुए जनपद में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की गई
Kairana में पुलिस प्रशासन बरता रहा है सतर्कता

शामलीDec 19, 2019 / 10:59 am

sharad asthana

शामली। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर जगह-जगह हो रहे बवाल को देखते हुए शामली (Shamli) में डीएम (DM) और एसपी (SP) ने सभी पुलिसकर्मियों को दंगे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराई। इस दौरान उन्होंने खुद भी गोलियां चलाईं। वहीं, सपा (Samajwadi Party) के प्रदर्शन को देखते हुए जनपद में सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: सपा के प्रदर्शन को देखते हुए जिले में बनी 9 अस्‍थाई जेल- देखें वीडियो

पब्लिक इंटर कॉलेज में हुई मॉक ड्रिल

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्‍ली (Delhi) और अलीगढ़ (Aligarh) में बवाल के बाद कैराना (Kairana) में पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को मॉक ड्रिल की गई। इसमें एसपी विनीत जायसवाल और डीएम अखिलेश सिंह के साथ पुलिसकर्मियों व पीएसी के जवानों ने मॉक ड्रिल की। इसमें दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए। साथ ही रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी तरीके बताए गए। इसमें आंसू गैस के गोले, बुलेट फायर, डाई मार्कर, 12 बोर की गन आदि से फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar:

Samajwadi Party का प्रदर्शन आज, 48 घंटे तक इंटरनेट बंद

हर स्थिति से निपटने को तैयार

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हाल ही में नागरिकत ा संशोधन कानून बना है। उसको लेकर कई जगह संवेदनशीलता बरती जा रही है। इस संबंध में हर स्थिति से निपटने के लिए उनकी भी पूरी तैयारी है। लगातार सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। उसी क्रम में यह एंटी राइट कंट्रोल ड्रिल कराई गई है।

Hindi News / Shamli / CAA Protest को देखते हुए Kairana के स्‍कूल में डीएम और एसपी ने चलाईं गोलियां- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.