यह भी पढ़ें- जौनपुर में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, भाई और पड़ोस की किशोरी की हालत गंभीर दरअसल, यह घटना शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत मोहल्ला हकीकत नगर की है। बनत के मोहल्ला आजाद नगर निवासी डॉॅ. विपिन का दांतों का क्लिनिक है। डॉ. विपिन के सामने ही सोनू पुत्र सरफराज का मकान है। सोनू के मकान में ही बनी दुकान में उसका मेडिकल स्टोर है। बताया जा रहा है कि डॉ. विपिन और सोनू दोस्त भी थे। शनिवार की शाम को डॉ. विपिन अपनी दुकान के सामने ही सोनू के साथ उसके मेडिकल स्टोर पर बैठे थे। वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद गाली-गलौज होने लगी। बताते हैं कि सोनू ने वहां रखी कैंची डॉ. विपिन के पेट में घोंप दी। कैंची से कई वार करते हुए आरोपी सोनू वहां से फरार हो गया।
शोर-शराबा होने पर चिकित्सक का सहयोगी वहां पहुंचा और आसपास के लोगों की मदद से घायल डॉ. विपिन को लेकर शामली के नर्सिंग होम में पहुंचे, लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते डाक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। परिजन घायल डाक्टर को मेरठ लेकर जा रही रहे थे कि रास्ते में डॉ. विपिन ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को वापस कस्बे में ले आए और पुलिस को सूचना दी।
दिनदहाड़े ह की सूचना पर आदर्श मंडी थाना प्रभारी के अलावा सीओ सिटी प्रदीप सिंह सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं गुस्साए परिजनों ने पानीपत-खटीमा हाइवे पर कस्बा बनत में जाम लगा दिया। सैंकड़ों लोगों ने जाम लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे लोगों को समझाते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। सीओ ने बताया कि एक टीम आरोपी की तलाश में भेजी गई है।