शामली

Loksabha chunav भाजपा ने इस बड़ी सीट पर नहीं उतारा प्रत्याशी जानिए वजह आैर देखिए पूरी लिस्ट

लाेकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियाें की सूची
पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी, अमित शाह आैर राजनाथ सिंह का नाम
कैरान लाेकसभा सीट पर पहली लिस्ट में भाजपा ने नहीं उतारा काेई प्रत्याशी

शामलीMar 21, 2019 / 09:17 pm

shivmani tyagi

loksabha chunav

शामली। पलायन प्रकरण को लेकर देशभर में चर्चित रही पश्चिम उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। कैराना उपचुनाव में भाजपा ने यहां से स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंग को चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन मृगांका अपने पिता की इससीट काे बचा नहीं पाई थी। उप चुनाव में इस सीट पर भाजपा काे कैराना में हार का सामना करना पड़ा था। कैराना उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी अब कैराना लोकसभा सीट को जीतना चाहती है। किसी भी हालत में बीजेपी कैराना सीट पर कोई भी कमजाेर प्रत्याशी नहीं उतारना चाहती है। बताया जा रहा है कि यही एक बड़ा कारण रहा कि तीन दिन चली बैठक के दाैरान कैरान सीट पर भाजपा अपने प्रत्याशी का एलान नहीं कर पाई है।
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार काे 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 184 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। पहली लिस्ट के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे, देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे, सहारनपुर से राघव लखन पाल लड़ेंगे, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार, मरेठ से राजेंद्र अग्रवाल, बागपत डॉ सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से वीके सिंह, नोएडा से महेश शर्मा, अलीगढ़ से सतीश गौतम को टिकट, आगरा से एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा गया। एटा से राजीव सिंह काे टिकट मिला ताे बदायूं संघमित्रा मौर्य को टिकट हुआ। बरेली से संतोष गंगवार ताे खीरी से अजय मिश्रा टैनी काे प्रत्याशी बनाया गया है। उन्नाव सीट से साक्षी महाराज को टिकट हुआ ताे अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया। स्वामी मौर्या की बेटी को भी टिकट मिला है आैर संघमित्रा मौर्य बदायूं से चुनाव लड़ेंगी, सीतापुर से राजेश वर्मा को टिकट दिया गया है। बिजनौर से कुंवर भारतेंदु सिंह को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। अब वेस्ट यूपी कि इन सभी सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन पलायन प्रकरण को लेकर देशभर में चर्चित रही कैराना लोकसभा सीट से अभी अपने प्रत्याशी का नाम नहीं खोला है।
कैराना उपचुनाव में हारी थी बीजेपी
अगर उप चुनावाें की बात की जाए देश में भाजपा की सरकार आने के बाद देश में 4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ इनमे से बीजेपी को ज्‍यादातर जगहों पर हार का सामना करना पड़ा था। इनमें पलायन को लेकर चर्चित कैराना सीट भी शामिल रही है। यहां बीजेपी ने
स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह को चुनाव लड़ाया था, जबकि RLD उम्मीदवार तबस्सुम हसन को सभी विपक्षी दलों का समर्थन होने के बाद उन्हें जीत मिली थी। बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह 44,618 वोटों से हारी थी।
हुकुम ने उठाया था प्लान का मुद्दा
कैराना से सांसद रहे हुकुम सिंह ने अखिलेश सरकार में कैराना में 340 हिंदू परिवारों के पलायन का मुद्दा यूपी की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उठाया था। उन्होंने कैराना में बढ़ते अपराध और रंगदारी वसूली के कारण अधिकतर हिंदू परिवारों के गांव छोड़ने की बात कही थी। इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक को दखल देनी पड़ी थी। बाद में भाजपा ने भी इस मुद्दे काे खूब भुनाया था।
 

जानिए किस सीट से काैन लड़ेगा चुनाव

नरेन्द्र मोदी वाराणसी से
अमित शाह गॉंधीनगर से
राजनाथ सिंह लखनऊ से
मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल
ग़ाज़ियाबाद से वीके सिंह
नोएडा से महेश शर्मा
आगरा से एसपी सिंह बघेल
बदॉंयू से संघमित्रा मौर्य
बागपत से सत्यपाल सिंह
उन्नाव से सा़क्षी महाराज
अमेठी से स्मृति ईरानी
सहारनपुर से राघव लखनपाल शर्मा
मुजफ्फरनगर से डॉक्टर संजीव बालियान
बिजनौर से कुंवर भारतेंदु सिंह
मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार
संभल से परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा से कंवर सिंह तंवर
मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल
अलीगढ़ से सतीश कुमा गौतम
मथुरा से हेमा मालिनी
आंवला से धर्मेंद्र कुमार
बरेली से संतोष कुमार गंगवार
शाहजहांपुर से अरुण सागर
खीरी से अजय कुमार मिश्र
सीतापुर से राजेश वर्मा
हरदोई से जयप्रकाश रावत
मिश्रिख से अशोक रावत
उन्नाव से स्वामी साक्षी महाराज
मोहनलालगंज ले कौशल किशोर

Hindi News / Shamli / Loksabha chunav भाजपा ने इस बड़ी सीट पर नहीं उतारा प्रत्याशी जानिए वजह आैर देखिए पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.