शामली

लोकसभा चुनाव 2019 : वेस्ट यूपी में इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, अधिकारी तैयारियों में जुटे, देखें वीडियो

प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया, तो वहीं राजनीतिक दलों को भी चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया।

शामलीMar 13, 2019 / 03:32 pm

Rahul Chauhan

लोकसभा चुनाव 2019 : वेस्ट यूपी में इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, अधिकारी तैयारियों में जुटे, देखें वीडियो

शामली। देशभर में आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही सरकारी मशीनरी अब एक्टिव मोड में नजर आने लगी है। आने वाली 11 अप्रैल को कैराना समेत वेस्ट यूपी की सीटों पर मतदान होने हैं, जिसकी तैयारी भी जिला प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया, तो वहीं राजनीतिक दलों को भी चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया।
यह भी पढ़ें

रास्ते के विवाद को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे तो दिखा खौफनाक नजारा, देखें वीडियो

आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर 18 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिसमें प्रचा जमा करने की अंतिम तारीख 25 मार्च तय की गई है। वहीं 28 मार्च को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन होगा, जिसके बाद कैराना लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं लोकसभा चुनाव में पहली बार किसी भी तरह की शिकायत सुझाव और सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 मुहिया कराया गया है, जो एक तरह से कंट्रोल रुम का का कार्य करेगा ।
यह भी पढ़ें : BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यूपी की इस सीट से मांगा टिकट, केंद्रीय मंत्री को लग सकता है बड़ा झटका

साथ ही मॉड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन अगर कहीं हो रहा है तो उसकी शिकायत सी- विजन ऐप पर की जा सकेगी। शिकायत दर्ज कराते समय जीपीएस ऑन होना भी जरूरी होगा, ताकि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। यही नहीं, चुनाव आयोग की तरफ से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जैसे ही कंट्रोल रूम को शिकायत मिलेगी, तो उसके 15 मिनट के अंदर स्क्वायड मौके पर पहुंचेगा। जिसकी रिपोर्ट एसडीम को करनी होगी।

Hindi News / Shamli / लोकसभा चुनाव 2019 : वेस्ट यूपी में इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, अधिकारी तैयारियों में जुटे, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.