शामली

किसान महापंचायत : शामली में किसानाें ने चढ़ाई आस्तीनें ताे पुलिस ने पहने बॉडी प्रोटेक्टर

Farmer Protest महापंचायत में बत्तीसा खाप, मलिक खाप, बालियान खाप, देशवाल खाप सहित कई खाप के चौधरी तीन कृषि कानून वापस लेने और गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे आंदोलन व 26 जनवरी को किसानों पर किए गए फर्जी मुकदमों सहित विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी।

शामलीFeb 05, 2021 / 10:40 am

shivmani tyagi

शामली में किसान महापंचायत के लिए ड्यूटी पर जाते पुलिसकर्मी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली ( Shamli ) किसान महापंचायत ( mahapanchayat ) काे लेकर पुलिस प्रशासन और किसान आमने-सामने हैं। प्रशासन ने किसानाें काे महापंचायत की इजाजत नहीं दी ताे किसानाें ने साफ कह दिया कि हर हाल में पंचायत हाेकर रहेगी।
यह भी पढ़ें

बुढ़ापे का सहारा बनेगी LIC की ये स्कीम, सिर्फ एक बार देना हाेगा प्रीमियम फिर जीवनभर मिलेगी पेंशन

भैंसवाल गांव में कृषि कानून के विरोध में किसानों ने महापंचायत बुलाई है। दाेपहर 12:00 बजे पंचायत का समय दिया गया है। पंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ( Jayant Chaudhary ) और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ( rakesh tikait ) समेत कई खाप चौधरी हिस्सा लेंगे। पंचायत को लेकर को पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट है। जिलेभर में फाेर्स तैनात किया गया है और पुलिसकर्मियाें ने महापंचायत से पहले ही बॉडी प्राेटेक्टर पहनकर हैलमेट लगा लिए हैं।
यह भी पढ़ें

बदला माैसम : दिल्ली में बरसात और पहाड़ाें पर बर्फबारी के बाद अब ठंड काे लेकर जारी हुई चेतावनी

शामली जनपद के गांव भैंसवाल स्थित कन्या गरुकुल इंटर कालेज के मैदान में किसानों की महा पंचायत है। इस महापंचायत में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय लोकदल ( RLD ) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ( jayant chaudhry ) मुख्य रूप से शामिल होगे। किसानों की इस महापंचायत में बत्तीसा खाप, मलिक खाप, बालियान खाप, देशवाल खाप सहित कई खाप के चौधरी हिस्सा लेंगे। किसानों की पंचायत में मुख्य रूप से केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानून वापस लेने और गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे आंदोलन व 26 जनवरी को किसानों पर किए गए फर्जी मुकदमा सहित विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी और मंच पर ही सार्वजनिक रूप से फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

नाेएडा के 12 स्पा सेंटरों में नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने 14 लड़के-लड़कियां हिरासत में लिए

यह महापंचायत पूर्ण रूप से सरकार के खिलाफ होगी क्योंकि लगातार किसानों का सरकार के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। नाराज किसान अब अलग-अलग जिलों में महापंचायत कर रहे हैं इसी कड़ी में अब शामली में महापंचायत हाे रही है। इस महापंचायत के लिए किसानाें ने अनुमति प्रशासन से मांगी गई थी लेकिन प्रशासन ने उसे निरस्त कर दिया। इसके बावजूद अब दोपहर 12:00 बजे महापंचायत हाेगी। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है।

Hindi News / Shamli / किसान महापंचायत : शामली में किसानाें ने चढ़ाई आस्तीनें ताे पुलिस ने पहने बॉडी प्रोटेक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.