शामली

पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात होमगार्ड लापता, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी

Highlights
2 जून काे घर के ड्यूटी के लिए निकले शामली में तैनात एक हाेमगार्ड का काेई पता नहीं चल रहा। पत्नी ने अब थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपाेर्ट दर्ज कराई है।

शामलीJun 11, 2020 / 11:48 pm

shivmani tyagi

Diary not lying in hospital, police should take immediate action

शामली। 24 घंटे दूसरों की मदद करने के लिए बनाए गए पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात एक होमगार्ड की पत्नी ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। आदर्श मंडी पहुंची होमगार्ड की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति मुकेश होमगार्ड हैं और पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात हैं। वह डयूटी गए थे और रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। थाना पुलिस ने अब कंट्रोल रूम पर तैनात होमगार्ड की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

कोरोना का बढ़ता खतरा: बुलंदशहर में अब तक 10 की माैत

शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार की गली नंबर 3 में रहने वाले होमगार्ड मुकेश पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात हैं। मुकेश की पत्नी के अनुसार वह रोजाना की तरह 2 जून को भी घर से ड्यूटी के लिए निकले थे लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। पुलिस कंट्रोल रूम पर भी फोन करके जानकारी ली लेकिन कोई सटीक जवाब नहीं मिल पाया। होमगार्ड की पत्नी नीतू ने अब आदर्श मंडी पहुंचकर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। होमगार्ड की पत्नी का कहना है कि लॉक डाउन में परिवार की हालत पहले से ही कमजोर थी।अब पति के गायब हो जाने के बाद घर में सभी बहुत परेशान हैं। इसलिए पुलिस जल्द से जल्द पति को तलाश कर दे।
यह भी पढ़ें

घर पर आयोजित होने वाले शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं, रखना हाेगा इन बातों का ध्यान

थाना प्रभारी कपिल गौतम का कहना है कि कंट्रोल रूम से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मुकेश को पिछले दिनों कंट्रोल रूम की ड्यूटी से हटा दिया गया था। एक जून को उन्हें अपनी आमद दर्ज करानी थी और आमद दर्ज कराने के बाद ही उसे नई ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। पता चला है कि वह आमद दर्ज कराने नहीं पहुंचे। अब होमगार्ड की पत्नी ने बताया है कि 2 जून को उनका पति मुकेश रोजाना की तरह ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा है। मामला गंभीर है। पत्नी का दूध बढ़ाने के आधार पर होमगार्ड की तलाश कराई जा रही है। होमगार्ड मुकेश के फोटो सभी थानों को भिजवाए गए हैं। इसके साथ ही होमगार्ड की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

Hindi News / Shamli / पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात होमगार्ड लापता, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.