दरअसल, ये मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है। जहां की रहने वाली एक युवती सहारनपुर के कॉलेज में पढ़ रही थी। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान युुवती की सहारनपुर की एक युवती से फ्रेंडशिप हो गई। मुलाकातों का दौर आगे बढ़ा तो दोनों ने जीवन भर एक-दूजे का साथ देने की बात कहते हुए समलैंगिक शादी कर ली। जिसके कुछ दिन बाद ही दोनों कांधला के गांव लौट आईं और वहीं रहने लगीं। बताया जा रहा है कि करीब दो महीनेे पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। विवाद बढ़ा तो सहारनपुर की युवती अपने घर लौट गई।
यह भी पढ़ें – 5 माह पहले हुए गैंगरेप को छिपाती रही किशोरी, पेट दर्द होने पर खुला राज हरियाणा की युवती से किया दूसरा समलैंगिक विवाह सहारनपुर की युवती जाने के बाद शामली की युवती की मुलाकात हरियाणा के झज्जर जिला निवासी एक अन्य युवती से हो गई। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और शामली की युवती ने उससे दूसरी शादी रचा ली। हरियाणा की युवती के परिजनों को जैसे ही बेटी के समलैंगिक विवाह की जानकारी मिली तो हंगामा मच गया।
यह भी पढ़ें – अचानक चली तेज हवाएं और देखते ही देखते तीन मौत के आगोश में समाए, खबर सुन दौड़ पड़े लोग हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई हरियाणा की युवती के परिजनों ने झज्जर के बारसोली थाने में कांधला की युवती के खिलाफ धारा 340 के तहत केस दर्ज करा दिया। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस शनिवार को कांधला पहुंची और युवती को अपने साथ ले गई है। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि युवती के खिलाफ हरियाणा में केस दर्ज हुआ है। पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।