शामली

लूटे गए गए ट्रक के साथ पांच लुटेरे गिरफ़्तार

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लुटेराें काे किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी लुटेरों ने पुलिस काे बताया कैसे करते थे चाेरी

शामलीFeb 19, 2021 / 07:09 pm

shivmani tyagi

पकड़े गए आराेपी और पीछे बरामद ट्रक

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
शामली. पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान लुटेरे गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से 14 दिन पूर्व लूटे गए ट्रक को बरामद किया गया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड आपदा में मारे गए लाेगाें की आत्मा की शांति के लिए किए गए माैन से उठकर चली गई चेयरपर्सन

घटना पांच फरवरी की है। शाम करीब छह बजे कैराना कोतवाली पर बिजेंद्र निवासी मोखरा रोहतक हरियाणा ने सूचना दी कि वह चार फरवरी की रात को ऋषिकेश में अपने ट्रक से सामान खाली कर वापस पानीपत लौट रहा था। कैराना बाईपास पर पीछे से आई एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसका ट्रक रोक लिया। उसके साथ मौजूद दूसरे ड्राइवर करण सिंह को बंधक बनाकर कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला के जंगल में छोड़कर ट्रक लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने ट्रक चालक की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी सुकीर्ति माधव ने घटना का खुलासा करने के लिए सर्विलांस, एसओजी व पुलिस टीम को लगाया था।
यह भी पढ़ें

यूपी: शोभायात्रा की अनुमति ना मिलने पर दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

गुरुवार को पुलिस व एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव भूरा तिराहे से आगे झिंझाना रोड पर पुलिस मुठभेड़ में ट्रक लुटेरे गिरोह के पांच शातिर सदस्यों अलमुद्दीन निवासी जोगिया खेड़ा थाना फुगाना, आजाद व नौशाद निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, बाबू चौहान निवासी काजीवाड़ा कस्बा व थाना शामली व अब्दुल सलाम निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

बसंत ऋतु में इठला रही खेत में खड़ी सरसों, किसानों को क्रय केंद्र खुलने का इंतजार

आरोपी लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने 14 दिन पूर्व लूटा हुआ ट्रक व चार अवैध तमंचे, सात जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

Hindi News / Shamli / लूटे गए गए ट्रक के साथ पांच लुटेरे गिरफ़्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.