यह भी पढ़ें
महिला डॉक्टर ने यह कहकर खुद को बचाया रेप से, ऑटो गैंग ने लूटकर हाईवे पर छोड़ा
पानीपत निवासी शख्स ने लगाया आरोप हरियाणा के पानीपत जिले के गांव भभेल निवासी एक शख्स कथित तौर पर बसेड़ा में पट्टे पर रेत खनन का काम करता है। उसने पिछले दिनों जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मिलकर शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि शामली के खनन निरीक्षक ब्रिजेश गौतम उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। यह भी आरोप था कि खनन निरीक्षक उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें