पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता अनजान बना रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ हुई तो वह टूट गया और वारदात का सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आगे झिंझाना थाना क्षेत्र में आन की खातिर पुत्री की हत्या कर शव बिटौड़े में फूंकने वाले पिता का पुलिस ने चालान किया है। जानकारी के अनुसार नया गांव नाले की पटरी पर सुबह केला पत्नी भंवर सिंह गोबर डालने गई तो उसने अपना बिटौड़ा जलता देखा। इसकी जानकारी उसने पति भंवरसिंह को दी। वह मौके पर पहुंच गया और बिटौड़े की राख में एक कंकाल शव के जले अवशेष होने की बात कहकर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें
illegal relations Youth Murder : अवैध संबंधों के चलते मेरठ में युवक की हत्या कर शव प्लाट में फेंका, महिला हिरासत में
सूचना पर जिले के एसपी अभिषेक झा, एएसपी ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जले बिटौड़े के चारों तरफ सीमांकन कर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया। कंकाल के अवशेषों को एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया था। इस दौरान आरोपी भंवरसिंह अनजान बनकर पुलिस के साथ घूमता रहा था। अवशेषों से चूड़ी व कंगन मिला तो पुलिस को पुख्ता जानकारी हुई कि कंकाल किसी महिला का है। जिसके बाद पुलिस ने ऑनर किलिंग के पहलू पर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें