रविवार को भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा-2019 चुनाव की तिथियों की घोषणा की थी। इसके बाद जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। आचार संहिता का कड़ाई का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पहले ही दिन देर शाम प्रशासनिक और पुलिस अमला सड़कों पर उतर आया। उपजिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पालिका की टीम ने पोस्टर एवं होर्डिंग्स उतारो अभियान चलाया। इस दौरान नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग व विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए होर्डिंग्स-पोस्टरों को पालिका कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से उतरवा दिया गया, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया। अभियान के दौरान तहसीलदार रनबीर सिंह, सीओ राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर के अलावा पालिकाकर्मी मौजूद रहे।
अनाउंस्मेंट के जरिए मांगा सहयोग
एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करान के लिए प्रशासन की ओर से नगर में रविवार को अनाउंस्मेंट भी कराया गया। इसके साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण के लिए लोगों से पुलिस-प्रशासन का चुनाव में सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि चुनाव में शरारती तत्वों की ओर से अफवाह फैलाने वाले तत्व को कतई बख्शा नहीं जाएगा।