यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में गरीब परिवार के पास नहीं थे पैसे, बेहतर इलाज के अभाव में बच्ची की माैत दरअसल, शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा निवासी 11 वर्षीय किशोर को 15 जून को हाथ में फ्रेक्चर के कारण हालत बिगड़ने पर मेरठ के आनन्द हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे थे। इसी दौरान उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। मंगलवार शाम के समय उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। परिजन किशोर को लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया, जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया।
उधर, इसी बीच मेरठ मेडिकल से किशोर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग शामली को दी गई। शोकाकुल परिजन शव को लेकर गांव बनतीखेड़ा पहुंचे। जहां गमगीन माहौल में ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शव को दफनाने की तैयारी शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी बाबरी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर वापस एंबुलेंस में सुरक्षित रखवा दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अब मृतक कोरोना पॉजिटिव किशोर के शव को चिकित्सकीय निगरानी में दफनाया जाएगा।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि बनतीखेड़ा निवासी 11 वर्षीय किशोर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट शाम को प्राप्त हुई थी। पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते हुए उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के परिवारजनों की मौजूदगी में प्रॉटोकॉल के तहत शव को दफनाएगी।