दरअसल यह घटना शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर हाईवे की है जहां, मुजफ्फरनगर की ओर से एक ब्लैक शीशे की गाड़ी में सवार महिला व पुरुष ने जैसे ही गाड़ी को हाईवे के किनारे रोका तो पीछे से आ रही एक बाइक की साइड गाड़ी में लग गई। इस बात को लेकर गाड़ी में सवार एक दबंग महिला में पुरुष ने नीचे उतरकर बाइक पर सवार दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद बाइक सवार युवक हाथ जोड़कर महिला से माफी मांगता रहा, लेकिन महिला ने उनकी एक ना सुनी और जबरन दोनों युवकों को गाड़ी में बैठा कर के ले गए, जिसके बाद घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने गाड़ी की तलाश की और फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।