शामली

VIDEO: बीच सड़क पर दबंग महिला गाड़ी से उतरी और बाइक सवार युवकों को रोक कर किया कुछ ऐसा देखते रह गए लोग,फिर कार में बैठा कर ले गई साथ

पुलिस महिला और गाड़ी की कर रही तलाश

शामलीFeb 06, 2019 / 03:42 pm

Ashutosh Pathak

बीच सड़क पर दबंग महिला गाड़ी से उतरी और बाइक सवार युवकों को रोक कर किया कुछ ऐसा देखते रह गए लोग,फिर कार में बैठा कर ले गई साथ, देखें वीडियो

शामली। शामली में एक महिला का एक युवक की पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दबंग महिला युवक की जमकर पिटाई कर रही है। इतना ही नहीं महिला ने युवक को बंधक बनाकर अपनी कार में बैठा कर ले गई। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक से महिला की कार में साइड से खरोच लग गई थी, जिसके बाद महिला ने युवक की पिटाई कर दी।
 

दरअसल यह घटना शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर हाईवे की है जहां, मुजफ्फरनगर की ओर से एक ब्लैक शीशे की गाड़ी में सवार महिला व पुरुष ने जैसे ही गाड़ी को हाईवे के किनारे रोका तो पीछे से आ रही एक बाइक की साइड गाड़ी में लग गई। इस बात को लेकर गाड़ी में सवार एक दबंग महिला में पुरुष ने नीचे उतरकर बाइक पर सवार दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद बाइक सवार युवक हाथ जोड़कर महिला से माफी मांगता रहा, लेकिन महिला ने उनकी एक ना सुनी और जबरन दोनों युवकों को गाड़ी में बैठा कर के ले गए, जिसके बाद घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने गाड़ी की तलाश की और फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
 

Hindi News / Shamli / VIDEO: बीच सड़क पर दबंग महिला गाड़ी से उतरी और बाइक सवार युवकों को रोक कर किया कुछ ऐसा देखते रह गए लोग,फिर कार में बैठा कर ले गई साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.