यह भी पढ़ें
नहीं चुकाया 5 रुपये का किराया तो युवक को खानी पड़ी जेल की हवा, जानिए पूरा मामला
एक बार फिर से रंगदारी मांगने के मामले में कैराना सुर्खियों में है। 5 दिन के अंदर रंगदारी मांगने के दो मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला ऑलखुर्द का है। जहां गांव गोगवान निवासी डॉ. मासूम का लक्ष्यदीप नाम से क्लीनिक है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब वह क्लीनिक पर पहुंचे और शटर खोला तो शटर के नीचे पत्र पड़ा मिला। पत्र पर लिखा है कि 5 लाख रुपये… तेरे से पहले भी कहा था तेरी समझ में नहीं आया। अबकी बार 5 दिन हैं, तेरे पास नहीं हैं तो हम अपने आप ले लेंगे। तेरे आने-जाने की खबर है और तुझे मेरा भी पता है मैं कौन हूं। रंगदारी की चिट्ठी मिलने के बाद से पीड़ित डॉक्टर दहशत में है। डाॅ. मासूम ने आनन-फानन में घटना की सूचना कैराना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस कई एंगल से घटना की जांच कर रही है।