शामली ( Shamli ) यूपी के जिस जिले से पलायन बड़ा मुद्दा बना था उसी जिले के लोगों ने कोरोना काल में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है। यहां एक हिंदू युवक की कोरोना संक्रमण COVID-19 virus से death मौत हुई तो रिश्तेदारों ने भी कदम पीछे खींच लिए इसके बाद मुस्लिम भाइयाें ने हिंदू युवक का दाह संस्कार कराया।
यह भी पढ़ें
एक Click में कोरोना संक्रमितों के घर फ्री में पहुंचेगा खाना, Whatsapp मैसेज से भी मिलेगी थाली
कोरोना वायरस ( Corona virus ) को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है। वायरस से लोग घबरा रहे हैं और आलम ये है कि मौत के बाद शव को कंधा देने के लिए चार लोग तक कदम आगे नहीं बढ़ा रहे। ऐसे में मुस्लिम समाज के चार लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हिंदू युवक की अर्थी को कंधा दिया और श्मशान घाट ले जाकर हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार भी किया। यह भी पढ़ें
5G नेटवर्क टेस्टिंग से हो रही लोगों की मौतें, केंद्रीय मंत्री ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई
कस्बा कांधला में लॉकडाउन ( lockdown ) के दौरान मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने हिंदू व्यक्ति की अर्थी को कंधा दिया और उनका अंतिम संस्कार भी कराया। मरने वाले युवक का नाम सौरभ गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता था जो कांधला कस्बे के मुहल्ला शेखजादगान जमा मस्जिद के रहने वाला था। तीन दिन पूर्व सौरभ गुप्ता की करोना वायरस की जांच हुई थी। एंटीजन में रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद सौरभ ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था लेकिन उसकी रिपाेर्ट नहीं आई थी। यह भी पढ़ें
कोरोना के खिलाफ सरकार की जंग, इंटर्न-पैरामेडिकल और नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों की लगाई आपात ड्यूटी
बताया जा रहा है कि इसी दहशत में उसकी मृत्यु हो गई। उनके परिजनों और दूर-दराज के रिश्तेदारों, दोस्तों और आस-पड़ोस को सूचना दी गई। लॉक डाउन होने की वजह से उनके परिजन नहीं आ पाए। शव को श्मशान तक पहुंचाने के लिए कोई नहीं था तो मुस्लिम समाज के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो वे परिवार वालों को दिलासा देने पहुंचे और साथ ही उन्होंने मृतक की अर्थी बनवाई और पार्थिव शरीर को मुस्लिम समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया। इस दौरान रास्ते में राम नाम सत्य भी बोला और श्मशान में जाकर बाकायदा हिंदू-रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। यह भी पढ़ें