शामली

यूपी : जिलाबदर गाैकश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, दाे गाड़ियां भी टूटी

Highlights
पुलिस काे सूचना मिली की जिलाबदर गाेकश गांव में है। गांव पहुंची पुलिस ने आराेपी काे पकड़ लिया लेकिन इसी दाैरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने कई लोगों काे गिरफ्तार किया।

शामलीMay 27, 2020 / 08:42 am

shivmani tyagi

शामली. जिला बदर गाेकश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और जमकर पथराव किया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की दाे गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हाे गई। बाद में पुलिस ने गांव से कई लोगों काे हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें

आजम खान के गढ़ में कोरोना का कहर, बनाए गए नए हॉटस्पॉट, 167 पहुुंची मरीजों की संख्या

झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना में देर रात झिंझाना थाना सहित कई थानों की पुलिस एक जिला बदर गोकश को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाश को तो हिरासत में लिया लेकिन जब पुलिस ( shamli police ) इसे लेकर चलने लगी ताे परिजनों ने हमला बाेल दिया। इसके बाद बाद गांव में जाग हाे गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस काे घेर लिया।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर: प्रवासी मजदूरों का डेटा तैयार, हुनर के अनुसार मिलेगा राेजगार

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। खुद पर अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई और गांव से बाहर आकर उच्चाधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद जिलेभर से फाेर्स पहुंचा और गांव में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए जिला बदर गोकश समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

हाईवे पर दाैड़ रहे बिस्किट से भरे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

इनके अलावा पुलिस ने 40 लोगों काे नामजद करते हुए 90 अज्ञात के खिलाफ पुलिस पर हमला करने समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि, पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Hindi News / Shamli / यूपी : जिलाबदर गाैकश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, दाे गाड़ियां भी टूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.