शामली

भीड़ उमड़ने पर सुबह में बंद करा दी गई शराब की दुकानें, फिर से जब खुली तो दिखा ऐसा नजारा

शराब की दुकान खलुते ही फिर उमड़ी भीड़
चिलचिलाती धूप की प्रवाह किए बिना घोटों लाइन में लगे रहे पियक्कर

शामलीMay 05, 2020 / 10:12 am

Iftekhar

 

शामली. शराब की दुकानें खुलते ही शराबियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान पुलिस भी शराब की दुकानों पर शराबियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करा पाई। इस मामले में जब जिला अधिकारी जगजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार को शराब की सभी दुकानें पर सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने के आदेश के साथ शराब की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए थे। आदेश की ओवहेलना होने पर सुबह ही पुलिस और प्रशासन ने सभी दुकाने बन्द करा दी थी। उन्होंने बताया कि हालात पर काबू पाने के बाद मंगलवार से सभी दुकानों पर सावधानी बरतते हुए उन्हें खोलने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, इस बीच शराब की दुकानें दोपहर बाद फिर से खुल गई। इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ में 1 मीटर का भी सोशल डिस्टेंस नहीं दिखा और न ही पर्याप्त मात्रा में गोल घेरे बने हुए दिखे, जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Lockdown: अधिकारियों की चौखट पर पहुंचे 35 मजदूर, बोले- साहब घर भिजवा दो… बच्चे रोज राह देखते हैं…

तस्वनीर में आप देख सकते हैं कि ठेकों के बाहर किस तरह शराबियों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। हालात इतने खराब है कि पुलिस की मौजूदगी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। आपको बता दें कि जिला अधिकारी जसजीत कौर ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने पर सोमवार को शराब की सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी ठेका मालिक ने डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपनी दुकानें एक बार फिर से खोल दी। जिसकी वजह से शराब की दुकानों के बाहर लम्बी- लम्बी लाइने लग गई। अब देखना होगा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिस शराबियों से कितना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाती है?

Hindi News / Shamli / भीड़ उमड़ने पर सुबह में बंद करा दी गई शराब की दुकानें, फिर से जब खुली तो दिखा ऐसा नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.