जानकारी के अनुसार, शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका में एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश गांव के ही युवक नितिन के घर पहुंचे। जहां बदमाशों ने अपने आप को वित्त मंत्रालय से बताते हुए युवक नितिन को घर पर बुलाने की बात कही। परिवार ने जैसे ही नितिन को फोन करके उसे घर बुलाया। बदमाशों ने उस से बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश ने नितिन के ऊपर फायरिंग कर दी। फायरिंग में नितिन के सीने में गोली लगी। वही बदमाश मौके से भाग निकले।
कूड़े के ढेर में पड़ा मिला भ्रूण देखते ही मच गया हड़कंप,सभासद ने उठाया यह कदम
परिवार ने पुलिस को सूचना देकर बेटे अस्पताल में कराया भर्ती
अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे नितिन के चाचा कृष्णपाल ने भागकर बदमाश का पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। जिसमें वह गोली लगने से बाल-बाल बच गए। गोली लगने से नितिन को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई गांव में हत्या की वारदात से सनसनी फैली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और मृतक नितिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।