यह भी पढ़ें
ऑक्सीजन के लिए आगे आई सेना, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट चालू करने में जुटे सेना के एक्सपर्ट
यह निर्णय आईआईए व साइमा के उद्यमियों की रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा समेत डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव, और सीएमओ संजय अग्रवाल के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सोमवार को शामली में चार टन ऑक्सीजन पहुंच जाएगी जिससे ऑक्सीजन संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने सभी उद्यमियों व आम लोगों से भी अपील की है कि वे व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के मन में कोरोना संक्रमण के डर को दूर करें ताकि कोविडग्रस्त मरीजों का हौंसला बढ़े और वे जल्द रिकवर हो सकें। कैबिनेट मंत्री ने उद्यमियों का आहवान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा आक्सीजन कांस्टेंटेटर खरीदकर जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से मुहैया कराएं। उन्होंने इसके लिए अपनी निधि से 30 लाख देने की भी घोषणा की। यह भी पढ़ें