यह भी पढ़ें- बुलंदशर में फिर हुआ खूनी संघर्ष, फायरिंग और पथराव से इलाके में फैली दहशत
नए साल पर जहां लोग तरह-तरह से जश्न मनाते रहे। वहीं, जिला अस्पताल में भी बच्चों की किलकारियां गूंज उठी। यहां साल के पहले शुरुआती दिन ही लगातार पांच लड़कियों तथा पांच लड़कों ने जन्म लिया। सभी बच्चे सामान्य रूप से पैदा हुये, कोई भी ऑप्रेशन से पैदा नहीं हुआ। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। साल के पहले दिन बच्चों के पैदा होने से जहां जिला अस्पताल किलकारियां से गूंज उठा। वहीं, घर से लेकर रिश्तेदारियों तक जश्न का माहौल बन गया। इस दौरान पहले बच्चे को जन्म भौराकलां निवासी मोनू की पत्नी ममता ने दिया। इसके बाद हकीकतनगर बनत निवासी शौकीन की पत्नी वाजिदा ने बच्चे को जन्म दिया। फिर डोली पत्नी सुधीर निवासी प्रेमनगर बनत, दीपा पत्नी प्रवीन निवासी हिरनवाडा, रेखा पत्नी योगश निवासी खंद्रावली कांधला, रीना पत्नी महराज निवासी भनेडाजट, पारूल पत्नी प्रवीन निवासी जलालपुर, रिजवाना पत्नी मशरूफ निवासी बुद्धपुरा, रीजु पत्नी देवेन्द्र निवासी अलीपुर ने जिला अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेशचंद्रा ने सभी बच्चों को वजन कराते हुए उनके स्वास्थ्य होने की जानकारी दी है।