शाजापुर

Interesting News: बंदर की मौत के बाद की तेरहवीं, हजारों लोगों ने किया मृत्युभोज

Interesting News: मप्र के शाजापुर जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां लोगों ने हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार एक बंदर का दाह संस्कार किया। यही नहीं तेरह दिन बाद उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया….

शाजापुरAug 21, 2023 / 04:09 pm

Sanjana Kumar

Interesting News: मप्र के शाजापुर जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां लोगों ने हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार एक बंदर का दाह संस्कार किया। यही नहीं तेरह दिन बाद उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेरहवीं के इस मृत्युभोज में आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों ने भोजन किया और बंदर की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

ये भी पढ़ें : MP की बहनों की अनूठी पहल, सीमा पर तैनात जवानों की कलाई पर सजेंगी इनकी भेजीं राखियां

यहां पढ़ें पूरा मामला

दरअसल शाजापुर जिले के लोंदिया गांव में तेरह दिन पहले एक बंदर को कुत्तों ने काट लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। बंदर की मौत के बाद हिंदू संस्कारों के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार किया गया। बाकायदा एक मनुष्य के शव की तरह बंदर का शव भी श्मशान घाट ले जाया गया और फिर पूरी परंपराओं के तहत उसका दाह संस्कार किया भी किया गया। तेरहवीं में पहुंचे हजारों लोग तेरह दिन बीतने पर तेरहवीं का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में हजारों लोगों को बुलाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के प्रति उनकी बंदर के प्रति गहरी आस्था रही है। इसीलिए उन्होंने तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया।

ये भी पढ़ें: Murder: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, कई कहानियां सुनाने वाली पत्नी का सच सुनकर कांप जाएगी रूह

Hindi News / Shajapur / Interesting News: बंदर की मौत के बाद की तेरहवीं, हजारों लोगों ने किया मृत्युभोज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.