helmet awareness rally: शाजापुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस विभाग ने हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने स्वयं हेलमेट पहनकर रैली का नेतृत्व किया और पुलिस लाइन से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहने और यातायात सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों वाली तख्तियां लेकर शहर का भ्रमण किया। इन तख्तियों पर यातायात सिग्नल का पालन, हेलमेट की अनिवार्यता और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे जागरूकता संदेश अंकित थे।
रैली का मार्ग पुलिस लाइन से शुरू होकर नईसड़क, चौक बाजार, किला रोड़, महूपुरा, धौबी चौराहा और टंकी चौराहे से होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुआ। एसपी राजपूत ने बताया कि पूरे जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को कार में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस विभाग का यह प्रयास यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।