शाजापुर

पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 25 से ज्यादा लोग घायल

Accident in Shajapur : एमपी के शाजापुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग घायल हो गए हैं।

शाजापुरFeb 15, 2024 / 02:22 pm

Himanshu Singh

मध्यप्रदेश में अक्सर वाहनों में ओवरलोडिंग के मामले सामने आते रहते है। एक ऐसा ही मामला शाजापुर से आया है। जहां पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। यह घटना गुरुवार को ग्राम दुपाड़ा के समीप देवबलड़ी में हुई। सभी ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मान के कार्यक्रम में पचेटी जा रहे थे।

दरअसल, ग्राम दुपाड़ा के टर्न पर एक गाड़ी को साइड देने में ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में 40 से भी ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना के बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस, डायल 100 सहित अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।सभी घायलों का इलाज जारी है। दो से तीन मरीजों को छोड़कर बाकी सभी को सामान्य चोटें आई है।

वहीं यातायत पुलिस का कहना है कि हम लगातार ओवर लोडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहे है। ट्रॉली पर ऐसे लोगों को बैठाना ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन है। इस मामले पर हम कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Shajapur / पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 25 से ज्यादा लोग घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.