दरअसल, ग्राम दुपाड़ा के टर्न पर एक गाड़ी को साइड देने में ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में 40 से भी ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना के बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस, डायल 100 सहित अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।सभी घायलों का इलाज जारी है। दो से तीन मरीजों को छोड़कर बाकी सभी को सामान्य चोटें आई है।
वहीं यातायत पुलिस का कहना है कि हम लगातार ओवर लोडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहे है। ट्रॉली पर ऐसे लोगों को बैठाना ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन है। इस मामले पर हम कार्रवाई करेंगे।