शाजापुर

कैंसर पीड़ित पोते को तो बचा लिया, पर खुद ट्रेन की चपेट में आ गई 70 साल की दादी

प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने से नहीं चढ़ सकी बुजुर्ग, ट्रेन की चपेट में आई। हादसे में दादी की दर्दनाक मौत।

शाजापुरApr 06, 2023 / 12:40 pm

Faiz

कैंसर पीड़ित पोते को तो बचा लिया, पर खुद ट्रेन की चपेट में आ गई 70 साल की दादी

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले शुजालपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन इंजन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, प्लेटफार्म नंबर 2 की ऊंचाई अधिक होने की वजह से बुजुर्ग महिला प्लेटफॉर्म पर चढ़ नहीं सकी और ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी ये भी सामने आई है कि, बुजुर्ग महिला अपने 12 वर्षीय कैंसर पीड़ित पोते के साथ रेलवे ट्रेक पार करते हुए प्लेटफार्म पर चढ़ने की तैयारी कर रही थीं। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेन इंजन पर उनकी नजर पड़ी, जिसके चलते उन्होंने आनन फानन में अपने 12 वर्षीय कैंसर से ग्रस्त पोते को तो प्लेटपॉर्म पर चढ़ा दिया, लेकिन खुद प्लेटफॉर्म की ऊंचाई अधिक होने के कारण समय पर प्लेटफॉर्म पर चढ़ नहीं सकीं और देखते ही देखते ट्रेन के इंजन से टकरा गईं और हादसे में उनकी दर्दनार मौत हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- Padma Shri Awards 2023: मध्य प्रदेश की 3 हस्तियों को राष्ट्रपति ने किया पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित


ये था मामला

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले टखेड़ी इलाके में रहने वाली 70 वर्षीय जैतून बी पति मुंशी खा की बेटी शुजालपुर के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना इलाके में आने वाले ग्राम अरंडिया में रहती है। बेटी की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर जैतून बी 2 दिन पहले अपने 12 वर्षीय पोते सलमान को लेकर बेटी को देखने पहुंची थी। आज वापस अपने घर जाने के लिए बुजुर्ग अपने पोते के साथ शुजालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और टिकट लेने के बाद प्लेटफार्म नंबर 2 पर भोपाल की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठने के लिए पटरी पार कर प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रेन की चपेट में आ गईं।


पोते को बचाते बचाते दे दी जान

वृद्धा ने सामने से इंजन आता देखा तो आनन-फानन में अपने 12 वर्षीय पोते को गोद में उठाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया। लेकिन, वो खुद समय रहते प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ पाईं और इंजन की चपेट में आ गईं, जिससे मौके पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने से वृद्ध महिला ऊपर नहीं चढ़ पाई। वह पोते को चढ़ाकर दोबारा प्लेट फॉर्म पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक रेलवे ट्रैक से गुजर रहे इंजन ने अपनी चपेट में ले लिया।


दादी को आंखों के सामने जान देते देख सदमें में मासूम

घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की जानकारी देने के बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल पहुंचा दि है। परिजन ने मीडिया को बताया कि, अपनी दादी जैतून बी के साथ बुआ के यहां ग्राम अरंडीया मिलने आए 12 वर्षीय सलमान को बीते 3 साल से ब्लड कैंसर है और उसका भोपाल में इलाज भी चल रहा है। वहीं, घटना के बाद से मासूम पोता सलमान सदमे में है। घटना के समय क्या हुआ था, वो किसी को बता भी नहीं पा रहा है।

Hindi News / Shajapur / कैंसर पीड़ित पोते को तो बचा लिया, पर खुद ट्रेन की चपेट में आ गई 70 साल की दादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.