शाजापुर

प्रदेश स्तरीय अस्पतालों के ‘कायाकल्प अभियान’ की शुरुआत, अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची टीम

फाइनल असेसमेंट के लिए शाजापुर जिला अस्पताल पहुंची राज्यस्तरीय टीम, ट्रामा सेंटर का किया बारीकी से निरीक्षण।

शाजापुरFeb 04, 2021 / 05:20 pm

Faiz

प्रदेश स्तरीय अस्पतालों के ‘कायाकल्प अभियान’ की शुरुआत, अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची टीम

शाजापुर/ प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के तहत 3 सदस्यीय दल आज जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। यहां टीम के सदस्यों ने अस्पताल और ट्रामा सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया इसके साथ ही, दल के सदस्यों ने अस्पताल मेंं भर्ती मरीजों के साथ साथ कर्मचारियों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

 

पढ़ें ये खास खबर- 15 फरवरी से शुरु हो रही है मुंबई से एक और उड़ान, अब तक इंदौर और मुंबई के बीच 5 उड़ानें हुईं

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z3ytm

जिला अस्पताल की हर एक चीज को बारीकी से जांचा

कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर का फाइनल निरीक्षण करने के लिए डॉ. बलराम उपाध्याय डीएच भोपाल, अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव शाजापुर पहुंचे। दल के तीनों सदस्यों ने ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल का अलग-अलग टीम बनाकर निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.बलराम उपाध्याय ने जिला अस्पताल की डायलिसिस व्यवस्था देखी। इसी के साथ उन्होंने महिला वार्डों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.बलराम उपाध्याय ने वार्ड में भर्ती महिला मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं एवं डॉक्टर द्वारा किए गए ट्रीटमेंट की जानकारी भी ली।

 

पढ़ें ये खास खबर- नई कटनी जंक्शन-बिलासपुर रेल मार्ग पर हादसा, ट्रेन के 6 डब्बे पटरी से उतरे


टीम ने किया ऑपरेशन का लाइव निरीक्षण

वहीं, दूसरी ओर अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव ने ट्रामा सेंटर के मेटरनिटी वार्ड, सोनोग्राफी सेंटर, x-ray सेंटर, ट्रामा सेंटर की वाटर सप्लाई करने वाली टंकी समेत सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं, टीम ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने ब्लड बैंक इंचार्ज ब्लड बैंक में कौन-कौन ग्रुप के ब्लड कितनी मात्रा में उपलब्ध है इसकी जानकारी ली। निरीक्षण के अंत में डॉ.बलराम उपाध्याय, अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव ने जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर में चल रहे एक ऑपरेशन का लाइव निरीक्षण भी किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- अवैध शराब का भंडार पकड़ाया, आबकारी विभाग के साथ 3 थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई


संतुष्ट दिखाई दिए टीम के सदस्य

कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में निरीक्षण करने के लिए डॉ.बलराम उपाध्याय, अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर की व्यवस्था उसे संतुष्ट दिखाई दिए। इसे लेकर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में सफाई की अच्छी व्यवस्था है। साथ ही, मरीजों को दिए जाने वाले उपचार में भी कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दी। ऑपरेशन थिएटर और ब्लड बैंक भी बेहतर स्थिति में है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट दल द्वारा भेजी जाएगी।

Hindi News / Shajapur / प्रदेश स्तरीय अस्पतालों के ‘कायाकल्प अभियान’ की शुरुआत, अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.