शाजापुर के जादमी गांव में यह घटना हुई। यहां के सरकारी प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को नॉनवेज पकाया गया। नॉनवेज की बदबू के कारण टीचर और छात्रों को घर लौटना पड़ा। टीचर ने बताया कि सरपंच के कुछ लोगों के लिए नॉनवेज बन रहा था जिससे वहां बैठना भी मुश्किल हो गया।
जादमी के इस स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी भी लगती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू शर्मा के अनुसार जब वे सुबह 10 बजे यहां आईं तो पता लगा कि स्कूल में नॉनवेज पक रहा है। आंगनबाड़ी के बच्चे भी आ गए थे लेकिन नाॅनवेज की तेज दुर्गंध के कारण यहां खड़ा भी नहीं रहा जा रहा था। इस कारण परिजन अपने बच्चाें को लेकर चले गए।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मोहन यादव के सभी कार्यक्रम रद्द, सभा रैली छोड़कर होटल पहुंचे सीएम
नॉनवेज के कारण मुझे भी बैठने में दिक्कत आने लगी तो दरवाजा बंद कर अंदर बैठी रही। इधर जैसे ही इसकी भनक लगी तो लोग स्कूल पहुंच गए। यहां नॉनवेज बनाने का विरोध किया तब जाकर रसाइए हटे। इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने अधिकारी को भेजा।
नॉनवेज के कारण मुझे भी बैठने में दिक्कत आने लगी तो दरवाजा बंद कर अंदर बैठी रही। इधर जैसे ही इसकी भनक लगी तो लोग स्कूल पहुंच गए। यहां नॉनवेज बनाने का विरोध किया तब जाकर रसाइए हटे। इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने अधिकारी को भेजा।
स्कूल टीचर नंदराम बैरागी के अनुसार सरपंच ने यहां कुछ लोगों को ठहराया था। उन्हीं के लिए नॉनवेज बन रहा था। हमें बताया कि दाल—बाटी—सब्जी बन रही है। दुर्गंध आई तो पता चला कि नॉनवेज पक रहा है। इधर नॉनवेज पका रहे पीर खां ने बताया कि कल बकरीद थी। इस कारण आज नॉनवेज बना रहे थे।
स्कूल में नॉनवेज बनाने की कलेक्टर को शिकायत की गई। डीपीसी राजेन्द्र क्षिप्रे ने जांच के लिए बीआरसी को तुरंत मौके पर भेजा।