शाजापुर

स्कूल वाहन की चपेट में आए सात वर्षीय बच्चे की मौत,परिजन रो-रोकर बेहाल

स्कूल वाहन के सामने आए सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जैसे ही बच्चे की मौत हुई, परिजन उसे देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए.

शाजापुरMar 07, 2022 / 12:06 pm

Subodh Tripathi

शाजापुर. खेलते-खेलते स्कूल वाहन के सामने आए सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जैसे ही बच्चे की मौत हुई, परिजन उसे देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए, इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, इस दौरान अस्पताल में भी परिजनों रोते हुए नजर आए।


जानकारी के अनुसार बेरछा रोड़ पर सोमवार सुबह ग्राम सांपखेडा के समीप ईटभट्टे पर काम करने वाले एक परिवार का बच्चा दौड़ते हुए सामने से निकल रही एक निजी स्कूल के मैजिक वाहन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मैजिक वाहन को जप्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से पहले महाकाल आएंगे भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा

माता पिता के साथ ईट भट्टे पर आया था बेटा
बताया जा रहा है कि ग्राम पिंनदोनिया निवासी आत्माराम देवड़ा और उनकी पत्नी ग्राम सांपखेड़ा के ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करने के लिए आते हैं। आज वह काम पर आएं और थोड़ी देर बाद उनका 7 वर्षीय बेटा प्रीतम खेलते खेलते दौड़ते हुए सड़क पर आ गया और सामने से आ रहे मैजिक वाहन की चपेट में आ गया। इससे बच्चे की वही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

डिफाल्टरों के घर-घर भेज दिए नोटिस, 12 मार्च को मिलेगी बिजली बिल में भारी छूट


सीहोर. बिजली बिलों के निराकरण के लिए प्रदेश में 12 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बकाया बिजली बिल वाले प्रकरणों में उपभोक्ताओं को छूट देकर मामलों को निपटाया जाएगा, जिसके चलते बिजली कंपनी ने डिफाल्टरों के घर-घर नोटिस भेज दिए हैं, ताकि वे 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत में पहुंचकर बकाया बिल का निपटारा करें।

जिले में 12 मार्च को होने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी के लंबित मामलों का निपटारा करने बिजली कंपनी ने कवायद तेज कर दी है। कंपनी ने इसके लिए 6 हजार डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी लोक अदालत में शामिल होने का कहा है।

Hindi News / Shajapur / स्कूल वाहन की चपेट में आए सात वर्षीय बच्चे की मौत,परिजन रो-रोकर बेहाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.