पढ़ें ये खास खबर- जज को है पुलिस से ही जान का खतरा, विधायक के पति पर मर्डर केस का है मामला
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
पुलिस बल का सहारा लेकर सील किया गया बैंक
इस मामले में शाम को 4:00 बजे एडीएम मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग, तहसीलदार डॉ मुन्ना अड़, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोतवाली टीआई उदयसिंह अलावा सहित पुलिस बल पहुंचा। एडीएम के निर्देश पर टीआई ने बैंक स्टाफ को बैंक से बाहर निकाला और इसके बाद तहसीलदार व अन्य ने बैंक की शाखा को सील कर दिया। बैंक की शाखा को सील करने के पहले यहां पर मौजूद बैंक स्टाफ ने नारेबाजी भी की और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्रता भी की।
पढ़ें ये खास खबर- हीरा खदान से निकले लाखों के हीरे, चमक उठी मजदूरों की किस्मत
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा रहा था बैंक स्टाफ
अधिकारियों का कहना था कि, जब बैंक का स्टाफ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग कर सकता है, तो फिर आम जन के साथ में इनका व्यवहार कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद बैंक की शाखा को सील किया गया। अधिकारियों ने मामले में बैंक के स्टाफ द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कार्रवाई करने की भी बात कही है। बैंक सील करने के बाद अधिकारियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक सहित अन्य को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखने को कहा।