शाजापुर

इस दुर्लभ सांप के आगे और पीछे होते हैं दो मुंह, कई लाइलाज बीमारियों में आता है काम, कीमत 5 करोड़

5 करोड़ के दुर्लभ सैंड बोआ सांप के साथ पकड़ाए 6 तस्कर। वन विभाग की टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

शाजापुरSep 30, 2023 / 08:30 am

Faiz

इस दुर्लभ सांप के आगे और पीछे होते हैं दो मुंह, कई लाइलाज बीमारियों में आता है काम, कीमत 5 करोड़

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के सैंड बोआ सांप की अवैध खरीदी-बिक्री करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तस्करों के पास से विलुप्त प्रजाति के रेड सैंड बोआ (चकलोन) सांप बरामद भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने इस सांप को कहीं से पकड़ा था और ये इसे खपाने की फिराक में लेकर जा रहे थे। हालांकि, जानकारी लगते ही अलर्ट हुई वन विबाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


बताया जा रहा है कि, वन विभाग को सूचना मिली थी कि, कुछ लोग दुर्लभ चकलोन प्रजाति का सैंड बोआ सांप को लेकर घूम रहे हैं, जो इसकी खरीद-बिक्री के लिए आए हैं। वन विभाग की टीम ने सूचना के तहत बताए गए दुपाड़ा रोड पर पहुंचकर जांच की तो संबंदित आरोपी मिल गए। बताया जा रहा है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सांप की कीमत 1 से लेकर 10 करोड़ रुपए तक होती है, वहीं पकड़े गए सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ तक कीमत आंकी जा रही है। इस सांप का इस्तेमाल नशे की दवाएं बनाने के साथ साथ अन्य कई लाइलाज बीमारियों की आयुर्वेदिक दवाईयों में किया जाता है। यही वजह है कि, इस सांप को इतनी भारी भरकम कीमत तक पर खरीदा या बेचा जाता है।

 

यह भी पढ़ें- रेलवे की बड़ी सौगात : अब जनरल कोच में भी मिलेगा स्वादिष्ट भोजन, कीमत सिर्फ 20 और 50 रुपए


वन विभाग की कार्रवाई में धराए 6 आरोपी

– लोकेश पिता हेमराज शर्मा (उम्र 47 साल), निवासी झालावाड़,
– रोहित पिता बाबुलाल कश्यप (उम्र 26 साल), निवासी झालावाड़,
– गोकुल पिता कचरूजी (उम्र 51 साल), निवासी ग्राम आमलानानका तहसील सुसनेर जिला आगर
– नारायण पिता प्यारजी (उम्र 48 साल), ग्राम झापरिया तहसील सुसनेर जिला आगर
– दुर्गेश पिता नारायण मेघवाड़ (उम्र 29 साल), निवासी ग्राम अंतरालिया तहसील सुसनेर जिला आगर
– भेरूसिंह पिता हरिसिंह तंवर (उम्र 68 साल). निवासी ग्राम पिपलियानाजकार तहसील सुसनेर जिला आगर

 

यह भी पढ़ें- इस शहर में बढ़ गया बंदरों का आतंक, कई लोगों को कर चुके हैं घायल


ब्लैक मार्केट में इस सांप के कई नाम, सबसे लोकप्रीय है ‘डबल इंजन’

sand boa smuggling

गौरतलब है कि आरोपियों से बरामद बेहद दुर्लभ सांप की प्रजाति का नाम ‘रेड सैंड बोआ’ है, लेकिन इसके और भी कई नाम हैं। जिस तरह इस सांप को बंगाल में ‘लाल बालीबोड़ा’ कहा जाता है, उसी तरह इस सांप को ब्लैक मार्केट की दुनिया में ‘डबल इंजन’ के नाम से जाना जाता है। क्योंकि ये सांप आगे-पीछे समान रूप से चलने में सक्षम होता है।

Hindi News / Shajapur / इस दुर्लभ सांप के आगे और पीछे होते हैं दो मुंह, कई लाइलाज बीमारियों में आता है काम, कीमत 5 करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.