‘डॉन’ के घर में देह व्यापार
मामला शाजापुर के भंसाली मोहल्ले का है जहां विजय डॉन नाम के शख्स के घर पर ये गलत काम किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि विजय डॉन खुलेआम अपने घर पर गांजा-शराब तो बेचता है साथ ही देह व्यापार भी कराता है। हर वक्त उसके यहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। रहवासियों का आरोप है कि पुलिस को इस सब की जानकारी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती, पुलिसकर्मी आते हैं और हफ्ता लेकर चले जाते हैं। यह भी पढ़ें