शादीशुदा महिला ने बताई आपबीती
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और वो स्प्न सिटी कॉलोनी में रहती है। उसने बताया कि शाजापुर में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ आजाद सिंह चौधरी करीब 20 साल पहले सिपाही थे। तब महिला अपने पति के साथ राजगढ़ में रहती थी इसी दौरान आजाद सिंह ने उसके पति से दोस्ती बढ़ाई और घर आने जाने लगे। साल 2019 में जब आजाद सिंह सुंदरसी पुलिस थाने में पदस्थ थे तो उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। लेकिन इसके कुछ दिन बाद जब उसने आजाद सिंह को फोन कर शादी करने के लिए कहा तो आजाद सिंह ने उशका नंबर ही ब्लॉक कर दिया। पीड़िता के मुताबिक 15 अक्टूबर 2022 की रात सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने दोबारा रेप किया और धमकी दी कि अगर किस को बताया तो टीआई बनने के बाद नहीं छोड़ेगा।
666 दिन तक पत्नी से दूर रहा पति, सरकार से मांगा 10 हजार 6 करोड़ 2 लाख का हर्जाना
सब इंस्पेक्टर ने बनाया राजनीमे का दबाव
पीड़िता ने बताया कि जब सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने उसे धमकाया तो वो समझ गई कि आजाद सिंह उससे शादी नहीं करेगा और वो शिकायत दर्ज कराने के लिए शाजापुर थाने पहुंची। लेकिन वहां मौजूद एसआई छत्रपाल सिंह ने दबाव बनाया और डराते हुए रेप के बयान न देने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने पहले जब उसके पति को इन सभी बातों का पता चला तो उसने भी उसे छोड़ दिया और तब से वो अकेली रह रही है। अब दो दिन पहले 12 फरवरी 2023 को शुजालपुर मंडी पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी जाट और सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार हैं।
देखें वीडियो- नेताजी की मंच पर पिटाई