scriptदेवराज का दोबारा जन्म, 6 साल के मासूम बेटे को बचाने के लिए मां ने दिया अपना लिवर | Mother gave liver to save 6 year old son | Patrika News
शाजापुर

देवराज का दोबारा जन्म, 6 साल के मासूम बेटे को बचाने के लिए मां ने दिया अपना लिवर

छह वर्षीय मासूम देवराज का सुरक्षित लिवर ट्रांसप्लांट हो गया

शाजापुरMar 22, 2022 / 09:29 am

deepak deewan

devraj_1.png
शाजापुर. जिले के ग्राम ढाबलाधीर निवासी छह वर्षीय मासूम देवराज का सुरक्षित लिवर ट्रांसप्लांट हो गया है। इस आपरेशन में करीब 15 घंटे लगे। रात करीब डेढ बजे जैसे ही देवराज को आपरेशन कक्ष से निकाला तो अपने बेटे को सकुशल देख पिता चुन्नीलाल की आंखें छलक पड़ीं। उसे मां का लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है। मां ने मासूम को अपना लिवर देकर उसे मानो दोबारा जिदंगी दी है।
डाक्टर्स के अनुसार आपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। इधर देवराज को अपना लिवर देनेवाली मां सुनीता बाई को भी होश आ गया है। चुन्नीलाल ने बताया कि अभी उन्होंने आइसीयू के बाहर से ही पत्नी को देखा है। पत्नी ने हाथ से इशारा कर देवराज का हाल पूछा। डाक्टर्स ने मां सुनीता के लिवर का 40 प्रतिशत हिस्सा काटकर देवराज के लिवर को हटाकर लगाया है. करीब 3 माह में सुनीता का लिवर दोबारा 100 प्रतिशत विकसित हो जाएगा.
देवराज की जिंदगी की इस जंग में प्रदेश की सरकार मददगार बनी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय से देवराज का लिवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने संबंधी पत्र भेजा गया। इससे तंगहाली का सामना कर रहे देवराज के माता-पिता के चेहरे पर भी खुशी लौट आई थी.
उसके इलाज के लिए पैसे का अभाव था. ऐसे में देवराज ने हाथ जोड़कर तो माता-पिता ने संदेश के माध्यम से मदद की गुहार लगाई थी। इस पर पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था। इसके बाद ही सीएम के निर्देश पर सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिए जाने संबंधी पत्र जारी कर दिया।
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने पिता चुन्नीलाल को निवास पर बुलाया था और तत्काल चिकित्सकों से चर्चा कर अधिकारियों को निजी अस्पताल में दाखिल देवराज के लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था के निर्देश दिए थे.

Hindi News / Shajapur / देवराज का दोबारा जन्म, 6 साल के मासूम बेटे को बचाने के लिए मां ने दिया अपना लिवर

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.