वहीं, घटना के बाद प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वहीं, कांग्रेस ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, शाजापुर के मक्सी में भाजपा की सदस्यता अभियान से शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में बदल गया। नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दो पक्षों में गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते पथराव होने लगा। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इंदौर रेफर किया गया है। जबकि अन्य 6 का इलाज शाजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है। यह भी पढ़ें- ये क्या! यहां तो पुलिसकर्मी से ही हो गई लूट, सामने आया वारदाता का हैरान करने वाला CCTV
प्रभारी मंत्री की जनता से अपील
शाजापुर के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- प्रभार जिले के मक्सी के कस्बे में हुए घटना चक्र के संबंध में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर चर्चा की। जिले में शांति बनाए रखना और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। हर कीमत पर सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- IMD Alert : अभी-अभी एक्टिव हुआ खतरनाक सिस्टम, जबलपुर समेत राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
SP बोले- स्थिति नियंत्रित, कांग्रेस ने साधा निशाना
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मक्सी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है। यह भी पढ़ें- October Holidays : अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक, नोट कर लें छुट्टी की तारीखें