शाजापुर

Patwari Arrest: लोकायुक्त टीम को आता देख कीचड़ से भरे खेत में कूद गया पटवारी, डीएसपी ने दौड़ कर पकड़ा

Patwari Arrest: 5 हजार रूपए की रिश्वत ले रहा था पटवारी तभी लोकायुक्त की टीम उसे पकड़ने पहुंची तो पटवारी ने चोरों की तरह कीचड़ से भरे खेत में छलांग लगा दी और भागने लगा…।

शाजापुरJul 30, 2024 / 05:33 pm

Shailendra Sharma

Patwari Arrest: मध्यप्रदेश में आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है और हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं कोई रिश्वतखोर लोकायुक्त के शिकंजे में फंस रहा है। लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शाजापुर का है जहां एक पटवारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी पकड़े जाने के डर से कीचड़ से भरे खेत में कूदकर भाग रहा था लेकिन सफल नहीं हो पाया।

कीचड़ से भरे खेत में लगाई दौड़

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया, शाजापुर जिले के हरणगांव के पटवारी शाहिद शाह के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए जब लोकायुक्त की टीम रिश्वत लेते वक्त पटवारी शाहिद शाह को पकड़ने पहुंची तो टीम को देखकर पटवार शाहिद शाह पानी से भरे खेत में कूदकर भागने लगा जिसे दौड़कर पकड़ा गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।

यह भी पढ़ें

बस स्टेंड पर होटल के कमरों से पकड़ाई 3 लड़कियां और 3 लड़के


किसान से मांगी थी 45 हजार की रिश्वत

रिश्वतखोर पटवारी शाहिद शाह ने हरगांव के रहने वाले किसान प्रेमसिंह गुर्जर से जमीन बंटवारे के एवज में रिश्वत मांगी थी। किसान प्रेमसिंह गुर्जर ने बताया कि उसके पिता शंकर सिंह गुर्जर और चाचा भगवान सिंह गुर्जर के नाम 13 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसके बंटवारे के लिए गांव के पटवारी शाहिद शाह को आवेदन दिया था। पटवारी ने पहले 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और जब मैंने कहा कि ये राशि ज्यादा है तो 45 हजार रुपए मांगने लगा। जिसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से की थी। फरियादी प्रेमसिंह रिश्वत के पांच हजार रूपए लेकर पटवारी शाहिद के पास पहुंचा था तभी लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें

सरकारी बंगले में 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया ये बड़ा अफसर


Hindi News / Shajapur / Patwari Arrest: लोकायुक्त टीम को आता देख कीचड़ से भरे खेत में कूद गया पटवारी, डीएसपी ने दौड़ कर पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.