मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के धंधों के विरुद्ध कार्रवाई करवा रहे हैं। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, एसडीओपी शुजालपुर दयाराम माले के मार्गनिर्देशन में थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठित की थी। थाना कालापीपल पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, रियासत पिता वहीद खां निवासी गालवी ने अपने काकड़ वाले खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे हैं।
यह भी पढ़ें- 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, बंद किये गए कई रास्ते, कई रूट डायवर्ट
आरोपी के साथ पकड़ाया माल
सूचना पर तुरंत ही एक्शन लेते हुए कालापीपल पुलिस ने रियासत खां के काकड़ वाले खेत का निरीक्षण किया। यहां से पुलिस ने माल की निगरानी में लगे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी का नाम रियासत खां पिता वहीद खां, गालवी का रहने वाला बताया। इसके बाद पुलिस द्वारा खेत की तलाशी ली गई तो पता चला कि, आरोपियों ने लहसून के पौधों के बीच में अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे थे। इसके बाद पुलिस ने उक्त पौधों को उखड़वाकर गिनती कराई तो उनकी संख्या 3564 निकली और उनका वजन 225 किलोग्राम निकला। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए माल की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है।