शाजापुर

देखें वीडियो…इस लड़के को क्यों पीट रहे हैं इतने लोग

उत्कृष्ट की छात्रा को कर रहा था परेशान, बिकलाखेड़ी का रहने वाला है छात्र, वह भी नाबालिग

शाजापुरJun 29, 2016 / 05:04 pm

शाजापुर डेस्क

shajapur gril

शाजापुर. एक 17 साल का नाबालिग लड़का, जो दसवी में पढऩे वाली स्कूली छात्रा को हर दिन फोन करके परेशान करता था। छात्रा ने लड़के को बस स्टैंड पर बुलाया और इतना पीटा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। भीड़ में जो भी मौजूद था, उसने उस लड़के पर हाथ साफ किए। 

वह रोज फोन लगाकर नाबालिग को परेशान करता था। अश्लील बातें करता। इससे परेशान छात्रा और परिजन ने मनचले को शाजापुर बस स्टैंड के पास बुलाया और जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान एकत्रित हुई भीड़ ने भी उस पर जमकर हाथ साफ किया। बेरछा निवासी छात्रा उत्कृष्ट में दसवीं की छात्रा है। उसे कई दिनों से बिकलाखेड़ी निवासी 17 वर्षीय लड़का मोबाइल लगाकर परेशान करता था। 

परेशान होकर छात्रा ने इसकी शिकायत परिजनों से की और लड़के को पकडऩे के लिए योजना बनाई। इसके तहत छात्रा ने मोबाइल पर उसे सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में बुलाया।

यहां छात्रा अपने परिजनों के साथ पहुंची थी। जैसे ही वह लड़का छात्रा से मिलने पहुंचा, परिजनों ने धुनाई शुरू कर दी। लड़के को पीटते हुए परिजन विद्यालय से बाहर बस स्टैंड परिसर में ले गए, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां छात्रा की मां ने लोगों को बताया कि लड़की को वह लड़का मोबाइल लगाकर परेशान करता है तो मौजूद भीड़ ने भी उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटनाक्रम 15-20 मिनट चलता रहा।

इसके बाद पुलिस पहुंची और लड़के को थाने ले गई। छात्रा के परिजन भी थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने लड़के के परिजनों को थाने बुलाया और सख्त हिदायत देते हुए उसे छोड़ दिया। फिलहाल मामले की थाने में शिकायत नहीं हुई।

Hindi News / Shajapur / देखें वीडियो…इस लड़के को क्यों पीट रहे हैं इतने लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.