शाजापुर

मच्छरों से निजात दिलाने वाली मशीन बीमार…

शहर में फागिंग मशीन की दरकार, मच्छरों की बेतहाशा संख्या से सभी को हो रही परेशानी

शाजापुरApr 07, 2018 / 06:25 pm

Lalit Saxena

mosquitoes,municipality,troubles,fogging machines,garbage collection,Hygiene survey,

शाजापुर. स्वच्छता सर्वेक्षण के मानकों पर अपने आप को खरा उतारने के भरसक प्रयास कर चुकी नगर पालिका अब शहर पर ध्यान नहीं दे रही है। शहर में कचरा संग्रहण वाहन तो हर दिन घूम रहे हैं, लेकिन पूरे शहर में बेतहाशा बढ़ चुके मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नपा की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि मच्छरों की समस्या के निराकरण के लिए नपा के पास जो फागिंग मशीन है वो खराब पड़ी है, वहीं नई मशीन भी नहीं मिल पा रही है।


शहर में पिछले कुछ समय से मच्छरों की तादाद बढ़ गई हैं। शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इनकी समस्या के निराकरण के लिए नपा की ओर से कोई प्रयास नहीं हो रहे है। नपा ने अभी तक शहर में मच्छरों की संख्या कम करने के लिए फागिंग मशीन नहीं चलाई है। शहर के रिहायशी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है। इस कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। शहरवासियों ने नपा से मच्छरों से निजात दिलाने की मांग की है। दूसरी ओर मच्छरों से बचने के लिए लोगों को भी तरह-तरह के जतन करना पड़ रहे है।

आग उगलने लगी थी मशीन
वैसे तो फाङ्क्षगग मशीन से शहर में धुआं करके मच्छरों को मारा जाता है, लेकिन नपा की उक्त फाङ्क्षगग मशीन से धुएं की जगह आग निकलने लगी थी। ऐसे में स्थानीय स्तर पर नपा ने कई बार मैकेनिकों को मशीन दिखवाई, लेकिन इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। इसके बाद नपा ने इस पर ध्यान देना बंद कर दिया। अब जबकि दोबारा शहर में मच्छरों की संख्या बढ़ गईहै तो नपा के अधिकारी मशीन को ठीक कराने की बात कह रहे हंै।

वर्तमान में धूल खा रही है

पूर्व में शहर में नपा की ओर से जो फागिंग मशीन चलाई जाती थी वो अब खराब पड़ी हुई है। शुक्रवार को जब मशीन की पड़ताल की गई तो पता चला की वो वॉटर वक्र्स में पड़ी हुई है। यहां पर भी काफी देर तक ढूंढने के बाद यहां के कर्मचारी उसे ढूंढकर लाए। पूरी फागिंग मशीन धूल खा रही है। इसकी ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से मशीन यहीं पर पड़ी हुई थी, जिसे सुरक्षित रख दिया गया।

फागिंग मशीन नई क्रय नहीं कर सकते हैं। ऐसे में खराब पड़ी पुरानी मशीन को दुरुस्त कराया जाएगा। मशीन ठीक होने के बाद इसे शहर में घुमाया जाएगा। – भूपेंद्रकुमार दीक्षित, सीएमओ, नगर पालिका

Hindi News / Shajapur / मच्छरों से निजात दिलाने वाली मशीन बीमार…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.