शाजापुर

अचानक स्पेशल यान से स्टेशन पहुंचे डीआरएम तो क्यों मचा हड़कंप

पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम देवाशिष त्रिपाठी शुक्रवार शाम विशेष यान से शाजापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद कार्य को समय पर पूरा करने सहित अन्य निर्देश भी दिए।

शाजापुरFeb 17, 2024 / 01:58 am

Ashish Sikarwar

पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम देवाशिष त्रिपाठी शुक्रवार शाम विशेष यान से शाजापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद कार्य को समय पर पूरा करने सहित अन्य निर्देश भी दिए।

शाम करीब साढ़े 5 बजे ब्यावरा की ओर से निरीक्षण के पश्चात डीआरएम का यान शाजापुर रेलवे स्टेशन पर रुका। यहां पर अमले के साथ डीआरएम ने स्टेशन के पाथ वे से होकर प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद स्टेशन से बाहर पहुंचे और निरीक्षण किया। शाजापुर में अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है। इसके चलते पूरे प्लेटफार्म पर शेड लगाया जाने का काम जारी हैं। फुटओवर ब्रिज एवं प्लेटफार्म के नए भवन का भी निर्माण चल रहा है। डीआरएम ने कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही शाजापुर रेलवे स्टॉफ को भी आवश्यक निर्देश दिए। आधा घंटा यहां रुकने के पश्चात डीआरएम अपने विशेष यान से मक्सी की ओर रवाना हो गए। डीआरएम ने कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर करने के लिए निर्देश दिए।

Hindi News / Shajapur / अचानक स्पेशल यान से स्टेशन पहुंचे डीआरएम तो क्यों मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.