शाजापुर. राजगढ़ जिले के सारंगपुर के समीप आमखेड़ा में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। इससे घर में तीन लोग झुलस गए। परिजनों ने बताया घर में ही दो लीटर डीजल भी रखा हुआ वह भी आग की चपेट में आ गया। इससे लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया। झुलसे तीनों लोगों को शाजापुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। गंभीर हालत में एक को भोपाल रैफर किया गया, जबकि दो का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं।
सारंगपुर के समीप आमखेड़ा में शुक्रवार को एक घर में चाय बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर लीकेज हो गया। इससे घर में आग लग गई। जब हादसा हुआ उस समय घर में चार लोग थे। इसमें से तीन चपेट में आकर झुलस गए। परिजन तीनों को उपचार के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल में ले पहुंचे। यहां से तीनों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से संतोष पिता शंकरलाल को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया। जितेंद्र पिता केसर सिंह और अर्जुनसिंह पिता केसर सिंह दोनों निवासी आमखेड़ा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।