शाजापुर

चाइनीज मांझे में उलझ रही जिंदगी की ‘सांसे’, 3 दिन में 13 हादसे

-शाजापुर में चायना डोर से 3 दिनों में 13 लोग घायल-कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां-प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम हुई बिक्री-अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं घायल

शाजापुरJan 16, 2022 / 06:23 pm

Faiz

चाइनीज मांझे में उलझ रही जिंदगी की ‘सांसे’, 3 दिन में 13 हादसे

शाजापुर. चाइनीज मांझा या डोर कितनी घातक ओैर खतरनाक है, इस बात का एहसास उज्जैन वासियों को शनिवार को उस समय हुआ, जब एक युवती का इससे गला कटने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। केवल उज्जैन में ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर बीते तीन दिनों के भीतर 13 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, शाजापुर शहर में भी एक व्यक्ति का गला चायना डोर से कट गया है, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हैरानी की बात तो ये है कि, ये हालात तब हैं जबकि, हाल ही में कलेक्टर दिनेश जैन ने चाइनीज डोर को जिले में प्रतिबंधित किया था और अधिकारियों को भी निर्देशित किया था कि, वो चायना डोर का विक्रय न होने दें। लेकिन, मकर संक्रांति पर और उसके बाद तथा उसके पहले से ही पतंग विक्रेताओं ने चायना डोर को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा भी कमाया और लोगों की जान संकट में भी डाली।

 

यह भी पढ़ें- तेजी से बिगड़ रहे हालात, एक दिन में सामने आए 6380 नए कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने कही बड़ी बात


युवक के साथ हुआ हादसा, जिला अस्पताल में भर्ती

https://www.dailymotion.com/embed/video/x874mgb

शनिवार को भी शाजापुर निवासी बाबूलाल मालवीय का गला चायना डोर से कट गया। वे अपनी बाईक से कहीं जा रहे थे कि, उनके गले में कहीं से चायना डोर आकर अटक गई। गनीमत रही कि, उन्होंने समय रहते अपनी बाईक रोक दी। नहीं तो यहां भी उज्जैन जैसा हादसा हो जाता। हालांकि, फिर भी डोर से उनका गला कट गया। गनीमत रहीकि, समय रहते ही आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए और उन्हें प्राथमिक उपचार मिल गया, वरना उनकी भी जान पर बन जाती। फिलहाल, उनका उपचार चल रहा है।

Hindi News / Shajapur / चाइनीज मांझे में उलझ रही जिंदगी की ‘सांसे’, 3 दिन में 13 हादसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.