मामले को लेकर मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि, 26 वर्षीय फरियादी विजेंद्र सिंह राजपूत पिता विक्रम सिंह राजपूत ने अपने सार्थी कर्मचारियों अमृत पिता ओंकार सिंह राजपूत, भूपेंद्र पिता शंकर सिंह राजपूत, हरपाल सिंह पिता देवी सिंह राजपूत के साथ थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि, उसकी ड्यूटी सुबह 8 से शाम 4 बजे के बीच टोल नाका पर रहती है।
यह भी पढ़ें- भैंस का इलाज करने गए डॉक्टरों को मालिक ने बनाया बंधक, जान बचाने के लिए देने पड़े 10 हजार
CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
फरियादी ने पुलिस को बताया कि, अपने ड्यूटी ऑवर में वो गाड़ियों को निकाल रहा था। इसी दौरान एक कार का फास्टटैग ब्लैक लिस्टेड होने के कारण पीछे की गाड़ी निकालने में समय लग गया। जब वो कार टोल नाके से किनली इसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो से शहंशाह पठान निवासी टीटोड़ी आया और बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी आगे निकाल ली। कर्मचारी की ओर से इसपर सवाल किया गया तो आरोपी बैरियर के आगे अपनी गाड़ी खड़ी करके दौबारा लौटा। इस दौरान उसके हाथ में डंडा भी था। उसने आते ही बातचीत किये बिना डंडे से कर्मचारी के सा मारपीट करनी शुरु कर दी। यही नहीं आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में हुई चोरियों का खुलासा, लाखों के माल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
मामला दर्ज
टीआई चौहान ने बताया कि, फरियादी विजेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर आरोपी शहंशाह पठान के विरुद्ध धारा 427, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।