bell-icon-header
शाजापुर

अभी-अभी: इस शहर में बिगड़े हालात, पथराव के बाद फायरिंग, बाजार बंद भारी पुलिस तैनात

MP NEWS: शाजापुर जिले के मक्सी में दो पक्ष आए आमने सामने, फायरिंग में एक की मौत की खबर (अभी पुष्टि नहीं)..पथराव में भी 3-4 लोग घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा..।

शाजापुरSep 25, 2024 / 09:58 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के शाजापुर के मक्सी में तनाव की सूचना है। यहां दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पथराव और फायरिंग हुई है। बुधवार देर शाम को ये घटना हुई है जिसके बाद शहर में तनाव और दहशत का माहौल है। शहर के सभी बाजार बंद हो चुके हैं और भारी पुलिस बल तैनात है। पथराव और फायरिंग में 4-5 लोगों के घायल होने और एक शख्स की मौत की खबर सामने आ रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राहत की बात ये है कि पुलिस ने फिलहाल मामला शांत करा दिया है और स्थिति नियंत्रित में लग रही है लेकिन दोनों ही पक्षों में तनातनी बनी हुई है।
देखें वीडियो-


बुधवार रात को मक्सी में नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई हैं। वहीं लोगों के अनुसार मौके पर कई राउंड फायरिंग भी हुई। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली हैं। हालांकि अभी पुष्टी नहीं हुई है। इधर चार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया हैं। अचानक हुए विवाद के बाद मक्सी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद हो गया। रात को हुए इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मक्सी पुलिस सहित जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल को मौके पर पहुंच गया।

घायलों को जिला अस्पताल से किया इंदौर रैफर

मक्सी में हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 5 घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने अमजद (40) पिता मजीद खां को मृत घोषित कर दिया। जबकि भर्ती किए गए घायलों में जुनेद खां (45) पिता साबीर खां, इकबाल खां (48) पिता मुसव्वर खां, अल्ताफ (26) पिता साजिद और अबु अजहर (24) पिता शाबीर को इंदौर रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

एक साथ उठीं 7 अर्थियां..रो पड़ा शहर,हर किसी की एक ही प्रार्थना फिर कभी न हो ऐसा हादसा..



उल्लेखनीय है कि मक्सी में 23 सितंबर सोमवार को देर रात बल्डी मोहल्ले पर बीजेपी सदस्यता अभियान चला रहे युवक समीर मेव पर इसी मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी और रॉड से हमला कर दिया था। मारपीट की सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पहुंच गए। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी यहां एकत्रित हो गए। कुछ देर तक यहां तनाव की स्थिति बनी रही। फिर दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंच गए। विवाद की सूचना के बाद शाजापुर जिला मुख्यालय से चार थानों के पुलिस बल ने मक्सी पहुंचकर कानून व्यवस्था को संभाला।
यह भी पढ़ें

स्कूल में बच्चों के सामने सर-मैडम में हुई मारपीट का देखें लाइव प्रसारण…


Hindi News / Shajapur / अभी-अभी: इस शहर में बिगड़े हालात, पथराव के बाद फायरिंग, बाजार बंद भारी पुलिस तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.