शाजापुर

आसाराम और नारायण साईं केस के फरियादी पर हमला करने वाला 8 साल बाद गिरफ्तार

केस दर्ज होने के 8 साल बाद मध्यप्रदेश से पकड़ाया आरोपी…। गुजरात पुलिस ले गई अपने साथ…।

शाजापुरMar 14, 2023 / 11:42 am

Manish Gite

 

शाजापुर/सलसलाई। गुजरात एटीएस ने आसाराम बापू और उसके बेटे नारायण सांई के लिए काम करने वाले सुनील उर्फ शैलेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है। सुनील पर आरोप है कि उसने 2014 में आसाराम बापू और नारायण र्साइं केस के किसी फरियादी पर जानलेवा हमला किया था। वह काफी लंबे समय से फरार था। गुजरात एटीएस अकोदिया थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर सुनील को साथ ले गई।

 

पुलिस के अनुसार गुजरात में सुनील उर्फ शैलेंद्र साहू के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज है। वर्षों से एटीएस को उसकी तलाश थी। सुनील आगर-मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में किसी गौशाला में काम करने लगा था। वह गौशाला के लिए ही भूसा लेने अकोदिया क्षेत्र के ग्राम कैथलाय पहुंचा था। इसी दौरान गुजरात एटीएस ने उसे दबोच लिया। एटीएस ने पूरी कार्रवाई को अतिगोपनीय रखा। आरोपी तक पहुंचने के बाद ही अकोदिया थाना पुलिस को सूचना दी। एटीएस टीम आरोपी की पल-पल की लोकेशन ट्रेस कर रही थी।

 

आसाराम के आश्रम पर करता था काम-आरोपी सुनील आसाराम बापू के आश्रम पर ही काम करता था। उस पर आसाराम या नारायण र्साइं की शिकायत दर्ज कराने वाले किसी फरियादी पर जानलेवा हमला करने का मामला 2014 में गुजरात के थाने में दर्ज हुआ था। इसी मामले में एटीएस तलाश कर रही थी। आरोपी मूल रूप से भोपाल का निवासी बताया जा रहा है। चर्चा है कि वह सुसनेर में भी रहा है। अकोदिया थाना प्रभारी अरविंद तोमर ने बताया कि अकोदिया थाना क्षेत्र के कैथलाय से गुजरात एटीएस सुनील उर्फ शैलेंद्र साहू को हिरासत में लेकर गई है। टीम ने हमें बताया कि सुनील पर प्राणघातक हमले का केस दर्ज है।

Hindi News / Shajapur / आसाराम और नारायण साईं केस के फरियादी पर हमला करने वाला 8 साल बाद गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.