इन्होंने की कार्रवाई
उक्त कार्रवाई में राजेश बोरासी एसडीएम तराना, मुकेश सोनी तहसीलदार तराना, नवीन कुंभकार तहसीलदार माकड़ौन, रमेश कलथिया थाना प्रभारी तराना, मोहन जाट थाना प्रभारी कायथा, राजस्व निरीक्षक तराना एवं पटवारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई कर ग्राम टिटोड़ी, तहसील तराना जिला उज्जैन में नेशनल हाईवे से लगी बेशकीमती 10 हैक्टेयर शासकीय भूमि मुक्त करवाई है।
शाजापुर•Feb 28, 2024 / 03:58 pm•
Ashish Sikarwar
प्रशासन ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई कर ग्राम टिटोड़ी, तहसील तराना जिला उज्जैन में नेशनल हाईवे से लगी बेशकीमती 10 हैक्टेयर शासकीय भूमि मुक्त करवाई है।
तराना एसडीएम राजेश बौरासी ने बताया कि आरोपी ईस्माइल खां पिता पीर खां निवासी नई आबादी टिटोड़ी और शहंशाह उर्फ नौशाद खां पिता इस्माइल खां निवासी नई आबादी ने टिटोड़ी के भूमि सर्वे क्रमांक 162, 165 व 166 शासकीय चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण कर दो होटल बनाकर संचालन किया जा रहा है एवं उक्त सर्वे नंबर की समस्त भूमि पर कब्जा कर रखा है। अत: उक्त सर्वे नंबरों से अतिक्रमण हटाया जाए। आवेदन पत्र प्राप्त होने पर मौजा पटवारी से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। मौजा पटवारी के प्रतिवेदन मय पंचनामा प्रस्तुत कर अपने प्रतिवेदन में उल्लेखित किया गया कि आरोपी ईस्माइल खां पिता पीर खां निवासी नई आबादी टिटोड़ी ने सर्वे क्रमांक 165 रकबा 2.15 हैक्टेयर शासकीय वितरण योग्य मद में दर्ज भूमि में से रकबा 30 गुणा 45 फीट भूमि पर यूपी हरियाााी मेवात मुरादाबाद नाम से ढाबा संचालित किया जा रहा है। इस ढाबे के नीचे तलघर भी बना है। भूमि सर्वे क्रमांक 166 रकबा 12.15 हैक्टेयर शासकीय चारागाह मद में दर्ज भूमि में से रकबा 40 गुणा 50 वर्गफीट पर सचिन होटल निर्मित है, जो दो मंजिला है। उक्त दोनों ढाबा व होटल नेशनल हाईवे से लगी हुई भूमि पर निर्मित है।
इन्होंने की कार्रवाई
उक्त कार्रवाई में राजेश बोरासी एसडीएम तराना, मुकेश सोनी तहसीलदार तराना, नवीन कुंभकार तहसीलदार माकड़ौन, रमेश कलथिया थाना प्रभारी तराना, मोहन जाट थाना प्रभारी कायथा, राजस्व निरीक्षक तराना एवं पटवारी मौजूद रहे।
Hindi News / Shajapur / हाईवे से लगी बेशकीमती 10 हैक्टेयर शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण