शाहजहांपुर

यूपी पुलिस के दरोगा और सिपाही पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

डीजीपी के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ शुरू हुई जांच।

शाहजहांपुरJul 15, 2018 / 09:15 am

धीरेंद्र यादव

UP police

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में दरोगा और सिपाही पर गालीगलौज और अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया है। महिला एक महीने से थाने से लेकर एसपी के चक्कर लगा चुकी थी, लेकिन दरोगा और सिपाही पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। पीङ़ित महिला ने इसकी शिकायत आईजी, और डीजीपी से की जिसके बाद डीजीपी आफिस से दरोगा और सिपाही के जांच के आदेश दिए गए। फिलहाल सीओ ने दरोगा और सिपाही की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के भी बयान दर्ज कर लिए हैं।
ये है मामला
घटना थाना पुवायां क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि 17 जून को उसका पङ़ोसी से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद की वजह से पङोसी ने थाने के दरोगा और सिपाही को अपने घर बुलाया और उसको शराब पिलाई और दावत भी खिलाई। उसके बाद 22 जून को दरोगा और सिपाही उसके घर आया। महिला घर पर अकेली थी, इसी का फायदा उठाते हुए दरोगा और सिपाही घर मेे घुस आए और गालीगलौज करने लगे। जब विरोध किया तो दोनों अश्लील हरकते करने लगे।उसके बाद दरोगा और सिपाही झूठे केस मे फंसाने की धमकी देकर चले गए।
ये बोली महिला
महिला के मुताबिक 22 जून की रात में उसके पति को फोन करके दरोगा ने बुलाया और उसके साथ थाने में जमकर मारपीट की और पति को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत थाने से लेकर एसपी तक से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद महिला ने आईजी और डीजीपी को पत्र लिखकर दरोगा और सिपाही की शिकायत की, जिसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी आफिस से दरोगा और सिपाही के जांच के आदेश दिए गए। सीओ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के बयान भी दर्ज करा दिए हैं।
डीजीपी ऑफिस से सीओ को मिली जांच
सीओ जितेन्द्र सिंह के मुताबिक डीजीपी आफिस से निर्देश मिले थे कि इस मामले में जांच की जाए। जांच शुरू कर दी है। जांच मे जो निकल सामने आएगा उसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

Hindi News / Shahjahanpur / यूपी पुलिस के दरोगा और सिपाही पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.