‘जन
भाइयों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
दरसल वारदात थाना खुटार क्षेत्र के कस्बे की है। जहां के रहने वाले अनिल गुप्ता ने मरने से पहले बताया कि वह अपनी छत पर सो रहा था इसी बीच उसकी पत्नी पुष्पा अपने भाइयों के साथ घर की छत पर पहुंची और पत्नी के भाइयों ने अनिल गुप्ता को पकड़ लिया, पत्नी ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी अपने भाइयों के साथ मौके से फरार हो गई। चीख पुकार सुनने पर उसके छोटे भाइयों और पड़ोसियों ने मिलकर किसी तरह से आग बुझाई। परिजनों की मानें तो पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद के चलते पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में गंभीर हालत में पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो पति 95% से ज्यादा जल चुका था ज्यादा जल जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।
क्या कहना है पुलिस का वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि परिजनों की तरफ से पत्नी और उसके दो भाइयों के खिलाफ तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।