शाहजहांपुर

मुस्लिमों को हाईवे पर नमाज पढ़ता देख भड़के VHP कार्यकर्ता, बीच सड़क लगवाई उठक-बैठक

बंगाल के जायरीनों को नेशनल हाईवे पर बस रुकवाकर नमाज पढ़ता देख विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी वीडियो बनाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। जायरीनों ने कार्यकर्ताओं से मांफी मांगी जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और यूपी में ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी।

शाहजहांपुरSep 14, 2022 / 12:16 pm

Jyoti Singh

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोलकाता से अजमेर जा रहे बंगाल के जायरीनों को नेशनल हाईवे पर बस रुकवाकर नमाज पढ़ना महंगा पड़ गया। जैसे ही नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ने की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने नमाज पढ़ रहे जायरीनों को कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी कराई। उधर, लोगों द्वारा दी गई हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने 17 नमाजियों का चालान कर दिया। साथ ही हाईवे किनारे बस खड़ी करने पर गाड़ी का चालान भी कर दिया।
वीएचपी कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

जानकारी के अनुसार, मामला थाना तिलहर के नेशनल हाईवे.24 के कछियाना खेड़ा का है। यहां मंगलवार की देर शाम बंगाल के जायरीनों को लेकर एक बस कोलकाता से अजमेर जा रही थी। जब बस कछियाना खेड़ा के पास एक ढाबे पर पहुंची तभी बस में सवार जायरीनों ने नेशनल हाईवे के किनारे सड़क पर कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। मौके से उधर से कुछ विश्व हिंदू परिषद के लोग गुजर रहे थे। तभी उन्होंने जायरीनों का वीडियो बनाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। जायरीनों ने कार्यकर्ताओं से मांफी मांगी जिसके बाद वीएचपी कार्यकर्ताओं ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और यूपी में ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी।
जायरीनों ने कहा नहीं मालूम था यूपी का रूल

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस सभी जायरीनों को बस में भरकर थाने ले गई, जहां पुलिस ने 17 जायरीनों का शांति भंग में चालान कर दिया। साथ ही बस का चालान भी किया। वहीं इस मामले में जायरीनों का कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के नियम नहीं मालूम थे, जिसके चलते उनसे गलती हुई। वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की जमीन पर कहीं पर भी नमाज न पढ़ने की चेतावनी दी। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

Hindi News / Shahjahanpur / मुस्लिमों को हाईवे पर नमाज पढ़ता देख भड़के VHP कार्यकर्ता, बीच सड़क लगवाई उठक-बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.