शाहजहांपुर

Jitin Prasad News: पीडब्‍ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की कोठी में गेट और बाउंड्री तोड़ते हुए घुस गया बेकाबू ट्रक, मची भगदड़

Jitin Prasad News: शाहजहांपुर में एक बेकाबू ट्रक पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद के कोठी में घुस गया। इससे कोठी का गेट और बाउंड्री टूट गई। हालांकि, कोई व्‍यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया।

शाहजहांपुरJul 01, 2023 / 01:40 pm

Anand Shukla

जितिन प्रसाद के घर में अनियंत्रित्र ट्रक घुसा।

Jitin Prasad News: उत्तर प्रदेश के पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की शाहजहांपुर स्थित कोठी में एक बेकाबू ट्रक घुस गया। ट्रक के घुसने से कोठी का गेट और बाउंड्री टूट गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया। हालांकि, मौके पर कोई व्यक्ति ना होने से बड़ी घटना होने से बच गई।
बताया जा रहा है कि जिला पंचायत कार्यालय के पास तीव्र मोड़ है। ऐसे में यहां आये दिन हादसे हो रहे है। शनिवार सुबह करीब चार बजे लोदीपुर की ओर से आ रहा ट्रक मोड़ते समय अनियंत्रण होकर कोठी में घुस गया हो। इसके बाद वहां आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक को साइड में करवाया।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के ट्वीट पर वाराणसी नगर निगम ने दिया जवाब, सपा अध्यक्ष ने जलभराव का जिक्र करते हुए एक वीडियो किया था शेयर


ट्रक ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस
मंत्री की कोठी शाहजहांपुर में कचहरी के पीछे इंदिरानगर में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ पर अक्‍सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस बार ट्रक सीधे मंत्री की कोठी में जा घुसा। लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ। दिन के वक्‍त यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। उन्‍हें खतरा हो सकता था। वहीं पुलिस ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Hindi News / Shahjahanpur / Jitin Prasad News: पीडब्‍ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की कोठी में गेट और बाउंड्री तोड़ते हुए घुस गया बेकाबू ट्रक, मची भगदड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.